अमृतसरः महाकुंभ को लेकर प्रशासन लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहा है। इस दौरान सरकार ने कई स्पेशल ट्रेनें और बसे यात्रियों के लिए शुरू की हैं। वहीं अब रेलवे ने अमृतसर-प्रयागराज और फिरोजपुर-प्रयागराज के बीच आस्थापूर्ण स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की है।
ये ट्रेनें मकर संक्रांति और महाकुंभ स्नान की तिथियों को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही हैं, ताकि श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज तक पहुंच सकें। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर अपनी बुकिंग कराएं और यात्रा से पहले ट्रेनों के समय की पुष्टि करें।
अमृतसर-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन (04662)
यह ट्रेन 9, 19 और 29 जनवरी को अमृतसर से रात 08:10 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसी के साथ यह ट्रेन प्रयागराज से 11, 21 और 31 जनवरी को चलेगी और अगले दिन सुबह 04:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
फिरोजपुर कैंट-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन (04664)
यह ट्रेन 25 जनवरी को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 3:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 जनवरी को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी। इन दोनों ट्रेनों का मार्ग कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा। इनमें ब्यास, जालंधर सिटी, अंबाला, सहारनपुर, मेरठ सिटी, हापुड़, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली जैसे स्टेशन शामिल हैं।