नवांशहर। थाना सदर बलाचौर पुलिस ने अंतरराजीय चोर गिरोह का पदार्फाश किया है। पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 15 चोरी के मोटरसाइकिल सहित तीन लोगों को काबू किया है। इन मोटरसाकिल को अरोपियों ने अलग-अलग जिलों से चोरी किए थे। इसी तहर पुलिस ने अंतरराजीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
इस सबंधी पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एसपीडी डा. मुकेश कुमार ने बताया कि डीएसपी शाम सुंदर सबडिवीजन बलाचौर की अगुवाई में एसएचओ सदर इंस्पैक्टर राजपरविंदर कौर और एएसआई अमरजीत कौर की अगुवाई में पुलिस पार्टी बस स्टैड भद्दी रोड मौजूद थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोक कर उससे मोटरसाइकिल के कागजात बारे पूछा गया तो वह कोई सही जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने शक के आधार पर बारीकी के साथ जांच करने के बाद पता लगा कि उक्तत मोटरसाइकिल कथित तौर पर चोरी का है।
आरोपी की पहचान राजवीर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह वासी महमूदपुर मंडार थाना सदर बलाचौर जिला शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई। इससे आगे की पूछताछ करने पर सात और अन्य मोटरसाकिल बिना नंबर के पकड़े गये। इस तरह तीन और आरोपियों से चोरी के कुल 15 मोटरसाइकिल बरादम हुए।
एसपीडी डा. मुकेश कुमार ने बताया की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह मोटरसाइकिल अलग-अलग जिलों से चोरी किये। जिस के बारे में बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपियो से और भी खुलासा होने का संभावना है।