कानपुरः काकादेव में एक ज्वैलरी शोरूम से चोरी की घटना सामने आई है। जहां युवती और युवक ने जेवरात देखने के बहाने पलक झपकते ही बालियां चोरी कर ली। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। चोर अंगड़ाई लेने के बहाने 10 से ज्यादा बालियां अपने मुंह में रखता नजर आ रहा है। वारदात के समय ज्वैलर की मां दुकान पर बैठी थीं।
Jewellery Shop ग्राहक के बाहने आए युवक-युवती गहने लेकर फरार
more info : https://t.co/Gino3wmDEf#stockmarketsindia#JewelleryShop #Theft #CCTVFootage pic.twitter.com/Yg7n3PHqID
— Encounter India (@Encounter_India) January 21, 2025
ज्वैलर्स ने पुलिस को तहरीर और सीसीटीवी फुटेज देकर चोर पकड़ने की गुहार लगाई है। जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। काकादेव निवासी सत्यम ने बताया कि शास्त्री नगर में उनका श्री सांई ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी शोरूम है। वह किसी काम से बाहर गए थे। इस दौरान दुकान पर उनकी मां पुष्पादेवी बैठी थीं। इस दौरान एक युवक और युवती दुकान पर आए और जेवरात दिखाने को कहा। पहले तो उन्होंने चेन और अंगूठी देखी, इसके बाद युवती ने बाली दिखाने को कहा।
इसी दौरान अंगड़ाई लेने के बहाने युवक ने बालियों को अपने मुंह में रख लिया। युवक ने ये इतनी तेजी से किया कि पुष्पादेवी की उन पर नजर नहीं पड़ सकी इसके बाद दोनों दुकान से निकल गए। शाम को सत्यम दुकान पहुंचे तो बाली वाले बाक्स में माल कम दिखा। उन्होंने दुकान में लगे सीसी कैमरे देखे तो उन्हें होश उड़ गए। उन्होंने काकादेव थाने में शिकायत कर सीसी फुटेज पुलिस को सौंपे। काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर फुटेज के आधार पर युवक और उसकी साथी महिला चोर की तलाश की जा रही है।