
फिरोजपुरः गांव फत्तेवाला के एक घर में चोरी की घटना सामने आई है। जिसके बाद पीड़ित महिला ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित जसविंदर कौर पत्नी सुखविंदर सिंह ने बताया कि उसके पती की मौत हो गई थी। वह फूल उठाने के लिए श्मशानघाट गए हुए थे। जब वापस आए तो देखा कि घर मेें अलमारी खुली पड़ी थी।
जांच की तो अलमारी से 60 हजार रुपए की नकदी और 81 ग्राम सोना गायब था। परिवार की ओर से चोरी का शक एक व्यक्ति पर लगाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रावई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।