बरेलीः जिले के सीबीगंज इलाके में पत्नी द्वारा पति के साथ क्रूरता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किसी विवाद के चलते पत्नी ने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उसके गुप्तांग की नस काट दी। इसके बाद वह घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। गांव पचा गोटिया के निवासी पप्पू ने बताया कि उनके बेटे राजेंद्र की शादी ढाई साल पहले भोजीपुरा के गांव मुड़िया चेतराम की रहने वाली शन्नो से हुई थी। शादी के बाद दोनों अलग मकान में रहते थे। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
कहासुनी के बाद शन्नो ने राजेंद्र को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने उसके गुप्तांग की नस काट दी। अगले दिन शन्नो घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण लेकर मायके चली गई। राजेंद्र इस घटना के बाद चुपचाप अपना इलाज कराता रहा। जब यह बात उसके पिता पप्पू को पता चली, तो उन्होंने थाना सीबीगंज में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी महिला शन्नो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।