
चंडीगढ़. हरियाणा के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में 8 फरवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने व हल्की गति से उत्तरी व उत्तर पश्चिमी शीत हवा चलने से ज्यादातर स्थानों पर रात्रि तापमान में गिरावट होने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने इसको लेकर पहले ही सचेत कर दिया था. वहीं दिन का तापमान बढ़ने से लोगों को सर्दी के स्थान पर गर्मी का अहसास हुआ. गर्मी इतनी बढ़ गई कि लोगों को गाड़ी में एसी भी चलाने पड़े.
पिछले दो दिनों से दोपहर के समय तापमान काफी बढ़ जाता है. मंगलवार को हिसार में दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री बढ़कर 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रात्रि तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जोकि सामान्य से एक डिग्री अधिक है. धूप को देखते हुए लोग पार्कों व घरों की छत पर बैठे नजर आए.
मंगलवार रात्रि से मौसम में बदलाव देखने को मिला. 9 फरवरी यानि आज से राज्य में गरज चमक व हवा के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके बाद में मौसम खुश्क संभावित है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान धुंध वाहनों की रफ्तार को धीमा करने का काम करेगी. मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन से का असर तापमान पर भी पड़ा है.
10 फरवरी से मौसम आमतौर पर खुश्क व अलसुबह हल्की धुंध छाए रहने व रात्रि तापमान में गिरावट होने की संभावना है. कृषि विज्ञानियों के अनुसार बारिश का फसलों को लेकर अधिक नुकसान नहीं है. मगर लगातार नमी बनी रहने से फसलों को दिक्कत आ सकती है. सबसे पहले तो गेहूं में बारिश का फायदा है इसके साथ ही धूप भी अच्छी लग रही है.