नई दिल्लीः देश में भर में कल दीवाली का त्यौहार मनाया गया। हालांकि आज भी कई जगहों पर दीवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं देर रात दीवाली के पर्व पर पटाखे चलाने के दौरान कई जगहों पर घटनाओं के मामले सामने आए है। ताजा मामला फरीदाबाद के एनएचपीसी पावर हाउस के पास से सामने आया है। जहां पार्किंग में खड़ी 2 बसों में देर रात करीब 11:00 बजे अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक दोनों बसें जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक एनएचपीसी पावर हाउस के पास पार्किंग में प्राइवेट ट्रेवल की चार बसें खड़ी थी। जिसमें दो बसों में किसी कारणवश अचानक भयंकर आग लग गई आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड जब तक पहुंची बस करीब 70% आग की लपटों में घिर चुकी थी। करीब 25 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची फिर जलती हुई बसों के आग पर काबू पाया।
सूत्रों के मुताबिक देर रात करीब 12:00 बजे थाने में सूचना प्राप्त हुई कि एनएचपीसी पावर हाउस के पास पार्किंग में खड़ी दो बसों में आग लगी है। उससे पहले स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग बुझाने में जुट गए थे। थाने से मौके पर पीसीआर को भेजा गया था, सभी लोगों ने मिलकर आग बुझाया। दोनों बसों में आग कैसे लगी अभी यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि ऐसा आशंका जताया गया है कि दीपावली की आतिशबाजी से कोई चिंगारी बस के ऊपर गिरी है। जिसकी वजह से आग लगी है आग लगने के इस एंगल को भी देखा जा रहा है।