![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में होटल की पार्किंग में कार की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए बच्चे का नाम ध्रुव राजपूत है। वहीं 5 वर्षीय बच्चे को कार के कुचलने का वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में कार चालक द्वारा बच्चे को कुचलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो इतना भयानक है कि देखकर एक बार चीखें निकल जाएंगी। दरअसल, इनोवा गाड़ी जैसे ही गेट में एंट्री करता है, बच्चा तेजी से भागते हुए गाड़ी के आगे आ जाता और कार उसे कुचलते हुए निकल जाती है। कार के पहिए बच्चे को सड़क पर रगड़ देते हैं। बच्चा बुरी तरह घायल हो जाता है और मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है।
दर्दनाक हादसाः Hotel Parking में इनोवा की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत#HotelParking #BadassRaviKumar #प्रेमानंदमहाराज #PriyAnkit pic.twitter.com/APJS6iwZA8
— Encounter India (@Encounter_India) February 7, 2025
हादसा देखकर लोग ड्राइवर को पकड़ लेते हैं और बुरी तरह उसकी पिटाई करते हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को उसके हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर केस दर्ज करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इंदिरा नगर परिसर में वह अपने पिता के साथ होटल में आया था। उसके पिता किसी से मिलने आए थे। बच्चा होटल के गार्डन में खेल रहा था। पिता ने उसे बुलाया और वह दौड़ कर आया, लेकिन पिता तक पहुंचने से पहले वह कार के नीचे आ गया। उसके पिता मोबाइल देखने में बिजी थे। इससे पहले बच्चे पर उनकी नजर पड़ी, इनोवा कार ने उसे कुचल दिया।
चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता दौड़े आए और उन्होंने अपने बेटे को संभाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था।हादसे के बाद मौके पर खूब हंगामा हुआ। लोगों ने ड्राइवर को दबोचकर पीट दिया। पुलिस को बुलाकर उसे गिरफ्तार कराया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं घायल बच्चे को पिता उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत होने से पिता बदहवास हो गए। वहीं बेटे की लाश देकर मां बेहोश हो गया। दोनों की हालत काफी खराब है और परिजन-रिश्तेदार सदमे में हैं। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।