नई दिल्लीः मौसम विभगा ने कई राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। आंध्र प्रदेश और यनम में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, 9 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी ।
वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा। 9 से 13 सितंबर के बीच हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री तक रह सकता है। बिहार में 13 सितंबर को गया, नवादा, जमुई, बांका, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बारिश की संभावना है। बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, पटना, नालंदा, नवादा, अरवल, गया, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, जहानाबाद, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमुई में वज्रपात के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।