ग्वालियरः लॉ एंड ऑर्डर मेनटेन करने वाला जब खुद ही लॉ की धज्जियां उड़ाए तो लोग क्या करेंगे। ऐसा ही मामला जिले से सामने आया है जहां, एक सरकारी नौकरी का बड़ा अधिकारी शर्मनाक काम कर रहा है। दरअसल, ग्वालियर की महिला थाना पुलिस में एक महिला ने शहर के सबसे दबंग तहसीलदार पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद तहसीलदार की तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर के महिला थाना में 15 जनवरी, बुधवार की देर रात तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान के खिलाफ गायत्री विहार थाटीपुर निवासी एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और शोषण करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता ने 25 दिन पहले थाने में शिकायत दी थी। जांच के बाद पुलिस ने तहसीलदार पर मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई थी, क्योंकि यह मामला हाई-प्रोफाइल और महिला से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिशें कीं, लेकिन 5 दिन बीतने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा है, लेकिन उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर रखा है, अभी तक अपना मोबाइल उन्होंने ऑन नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही आरोपी मोबाइल ऑन करेगा, उसकी लोकेशन का पता लगा लिया जाएगा। आरोपी तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान के खिलाफ शहर के अन्य थानों में करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज थे, लेकिन कोर्ट ने सबूतों और गवाहों के अभाव में सभी मामलों में उसे दोषमुक्त कर दिया था।
वहीं, पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर दोबारा शिकायत की है कि आरोपी अपने गांव में छिपा हुआ है और बड़े नेताओं से जुड़े दबंग लोगों से फोन करवाकर राजीनामा के लिए दबाव बना रहा है। पुलिस ने पीड़िता को आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।