नोएडाः 24 वर्षीय रिधा मुस्तफा ने 29वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। रिधा एक रिटायर्ड IAS मोहम्मद मुस्तफा की बेटी है। यह घटना सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी की है। सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शरू कर दी है।
पुलिस ने फ्लैट के आस-पास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार IAS मोहम्मद मुस्तफा ने इसी साल जून में रिटार्डमैंट ली थी। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के बताया कि रिधा मुस्तफा ने रविवार को अपनी सोसाइटी के 29वीं मंजिल से छलांग लगा दी। हादसे में रिधा की मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अभी सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है।