नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इलाके में 20 हजार रुपये के कर्ज को लेकर हुए विवाद में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक उर्फ जितेंद्र (30) ने इस अपराध को अंजाम दिया। विवाद की जड़ 20 हजार रुपये का कर्ज था, जिसे आरोपी के एक दोस्त ने प्रॉपर्टी डीलर मनीष से लिया था। जब कर्जदार बिना पैसे लौटाए बिहार चला गया, तो मनीष ने दीपक से पैसे वापस करने की मांग की। दीपक, जो अपने दोस्त के लिए गारंटर बना था, मनीष की लगातार धमकियों से परेशान हो चुका था।
घटना शुक्रवार को नरेला स्थित ‘वीर प्रॉपर्टीज’ के दफ्तर में हुई। दीपक अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा, जहां मनीष के साथ पैसों को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और दीपक ने अपने पास रखी पिस्तौल निकालकर मनीष और उसके दफ्तर में मौजूद दो अन्य लोगों—प्रवीण और कुलबीर उर्फ कालू—पर गोली चला दी। मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवीण और कुलबीर घायल हो गए।
घटना के बाद दीपक अपने दोस्तों के साथ कार में बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार देर रात उसे नरेला इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह मनीष की धमकियों से तंग आ चुका था, इसलिए उसने उसे मारने का फैसला किया।
पुलिस अब इस मामले में अपराध में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को बरामद करने और दीपक के साथियों की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है।