नई दिल्ली – फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। बाहरी दिल्ली के रनहौला थाना इलाके के राजीव रत्न आवास के पास फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग की दी गई।
सूचना मिलते मौके पर दमकल विभाग की 22 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 7 बजे के आसपास की है। इस हादसे में अभी तक कोई जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है।