नई दिल्लीः पाल्यूशन हर शहर के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। लेकिन दिवाली के अगले दिन दिल्ली में सुबह होते ही हर जगह प्रदूषण की धुंध दिखाई दी। दिल्ली-एनसीआर की हवा ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंच गई है। कई जगह तो एक्यूआई 400 पार कर गया है। जिससे दिल्ली की हवा काफी जहरीली हो गई है।
राजधानी दिल्ली में इस बार भी दीवाली पर आतिशबाजी पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था, इसके बावजूद दिल्ली और एनसीआर में जमकर आतिशबाजी हुई। गुरुवार शाम ढ़लते ही लोग पटाखे छोड़ने शुरू कर दिए। नई दिल्ली इलाके में भी लोग जमकर आतिशबाजियां की। इस कारण दिल्ली-एनसीआर की हवा ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंच गई।
वहीं छठ पूजा से पहले यमुना नदी का पानी भी बेहद ही खराब स्थिति में पहुंच गया है। शुक्रवार को कालिंदी कुंज में यमुना नदी में ज़हरीला झाग नजर आया। हालांकि दिल्ली सरकार द्वारा झाग को हटाने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे है।
वहीं पंजाब में भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। ज्यादातर शहरों में प्रदूषण ऑरेंज अलर्ट पर पहुंच गया है, यानी यहां ग्रेप-1 की स्थिति लागू हो गई है। रात को जब पटाखे जलने शुरू हुए तो AQI 400 के पार पहुंच गया।
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के चिंताजनक स्तर पर पहुंचने पर लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। पंजाब सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से दिवाली के दौरान पटाखे जलाने का समय सीमित कर दिया है।