![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
दूसरी ओर विधायक का आया बयान
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आप पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं अब विधायक की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार करने के बाद उनपर मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) लगाने की तैयारी में है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस को बीते दिनों ओखला में क्राइम ब्रांच की टीम पर हुए हमले के मामले में तलाश है। बताया जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान की आखिरी लोकेशन दिल्ली के मीठापुर में मिली है। पुलिस की कई टीमें फिलहाल अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार करने के लिए दिन रात काम कर रही हैं।
दूसरी ओर अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा और बताया कि वे इस वक्त कहां हैं। आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा। अमानतुल्लाह खान ने इस पत्र में कहा कि वे कहीं भागे नहीं हैं। वे इस वक्त अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं। आपको बता दें कि अमानतुल्लाह का विधानसभा क्षेत्र ओखला है।
अमानतुल्लाह खान ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के कुछ लोग उन्हें झूठे मामले में फंसा रहे हैं। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने कागजात दिखाए तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है।
अमानतुल्लाह खान की तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीमें हैं। अभी तक मिल रही सूचना के अनुसार पुलिस ने अमानतुल्लाह खान पर दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा भी लगाई हैं। साथ ही अमानतुल्लाह पर भीड़ इकठ्ठा करने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप है। आप विधायक पर बीएनएस की धारा 191(2) भी लगाई है।
इसी के साथ धारा 190 भी लगाई गई है, जिसका मतलब होता है कि अगर कोई व्यक्ति गैरकानूनी सभा का हिस्सा था और उस सभा के मकसद के तहत कोई अपराध हुआ, तो उस व्यक्ति को भी दोषी माना जाएगा। अमानतुल्लाह और उनके समर्थकों पर इन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है, उनमें से कई धाराएं गैरजमानती हैं। यानी कि उनमें जमानत होने का प्रावधान नहीं है। ओखला से आप विधायक पर 191(2), 190,221,121(1), 132, 351(3), 263,111 BNS हैं।