वाराणसीः यूपी के जिला वाराणसी सारनाथ थाना क्षेत्र हवेलिया चौराहे पर यातायात विभाग के पुलिसकर्मी मोमोस खाने पहुंचे। जहां मोमोस खाने को लेकर पुलिस कर्मी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस विवादों में आ गई है। वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि 40 रुपए के मोमोस पुलिस कर्मी को 10 रुपए में न देने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
Momos की प्लेट को लेकर विवादों में आई पुलिस #police #came #plate #momos #vegetables #SamanthaRuthPrabhu #encounterindia #OneNationOneSubscription #UnlimitIndia pic.twitter.com/67HJEGwiIv
— Encounter India (@Encounter_India) November 26, 2024
आरोप लगाए जा रहे है कि पुलिस कर्मी ने मोमोस वाले को वहां पर ठेला ना लगाने के लिए कह दिया। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि 40 रुपए की प्लेट काने के बाद पुलिस कर्मी रेहड़ी चालक को 10 रुपए का सिक्का थमा रहा है, लेकिन रेहड़ी चालक ने 10 रुपए लेने से मना कर दिया। इस दौरान मोमोस वाला 40 रुपए मांग रहा है, लेकिन पुलिस कर्मी उसे 10 रुपए रखने के लिए कह रहा है।
काफी देर बाद पुलिस कर्मी 10 रुपए लेकर कुछ दूरी पर जाकर खड़ा हो गया। जिसके बाद पुलिस कर्मी दोबारा मोमोस वाले के पास आया है और नोट उसे थमाने लगा। इस दौरान मोमोस वाला पूरे पैसे मांगने लगा। वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि जिसके बाद पुलिस कर्मी ने कल से चौराहे पर दुकान नहीं लगाने के मोमोस वाले को आदेश दे दिए। इस वायरल वीडियो को लेकर किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन वायरल वीडियो को लेकर पुलिस विवादो में आ गई है।