पालघर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। वहीं चुनावों को लेकर पूरे राज्य में पुलिस सतर्क हो गई है। इस दौरान पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई इसलिए की जा रही है कि ताकि चुनाव के दौरान कोई भी मतदाताओं को भड़का न सकें और उकसा न सके। ऐसे में आए दिन राज्य में पुलिस दल रोजाना पैसों से लदी गाड़ियों को पकड़ रही है। इस बीच महाराष्ट्र के पालघर में वाडा पुलिस ने करोड़ों से लदी एक कार पकड़ी है और उसे हिरासत में लिया है। वाडा पुलिस ने इस कार से 3.70 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बरामद की।
इसके बाद पुलिस ने राशि को जब्त कर ड्राइवर और कार को पुलिस स्टेशन ले गयी, जहां पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वाडा पुलिस ने एक कार से 3.70 करोड़ रुपये से ज़्यादा की रकम जब्त की है। ड्राइवर और कार को पुलिस स्टेशन लाया गया और जांच जारी है। कार ऐरोली, नवी मुंबई से वाडा, विक्रमगढ़ जा रही थी, कार एक कंपनी की है और उन्होंने दावा किया कि यह नकदी एटीएम को फिर से भरने के लिए थी, लेकिन उनके पास इतनी बड़ी रकम के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ नहीं थे, इसलिए हमने नकदी जब्त कर ली और आदर्श आचार संहिता के दिशा-निर्देशों के अनुसार वाडा पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि ये कार ऐरोली, नवी मुंबई से वाडा विक्रमगढ़ जा रही थी। कार एक कंपनी की है और ये दावा किया जा रहा है कि ये सभी नकदी एक एटीएम में भरने के लिए ले जायी जा रही थी। लेकिन एटीएम में इतनी बड़ी रकम में नकदी भरने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं थे। दस्तावेजों के मौजूद न होने से पुलिस ने रकम जब्त कर लिया है और अब आदर्श आचारसंहिता के दिशा-निर्देशों के अनुसार अब इस पर कार्रवाई कर रही है। यह जानकारी वाडा पुलिस के एक अधिकारी ने दी।