सीकरः शराब देने से मना करने पर बदमाशों द्वारा ठेके पर हंगामा करने का मामला सामने आया है। बोलेरो में सवार होकर आए 10-12 बदमाशों ने सेल्समैन पर बंदूक तान दी और लोहे के सरिये से गेट पर हमाल कर दिया।
जानकारी देते हुए सेल्समैन कपिल कुमार ने बताया कि रात करीब 8ः30 बजे एक बोलेरो गाड़ी ठेके पर आई। बोलोरो में सवार एक युवक शराब लेने के लिए आया तो उससे कहा कि शराब ठेका बंद हो चुका है और शराब नहीं मिलेगी। इसके बाद दूसरा बदमाश उस गाड़ी से हाथ में लोहे का सरिया लेकर उतरा और बदमाश ने गेट पर वार किया और गाली गलौज करनी शुरू कर दी।
शराब देने से इनकार पर बदमाशों का तांडव
मामला क्या है :https://t.co/6l6aMoofRd#BreakingNews #LawAndOrder #ViralNews pic.twitter.com/iI1YM5U76K— Encounter India (@Encounter_India) January 25, 2025
सेल्समैन ने बताया कि गाड़ी में से एक बदमाश और उतरकर आया उसके हाथ में पिस्तौल थी। उसने पहले एक हवाई फायर किया। उसके बाद शराब ठेके के बाहर खड़ी दो बाइकों में बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान शराब ठेके के कारिंदों ने सारी घटना का वीडियो भी बना लिया। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन पर बनती कार्रवाई की जाएगी।