महाराष्ट्रः मुबंई के गोरेगांव में फर्नीचर मार्किट में आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे फर्नीचर मार्किट में बने गोदाम में आग लग गई। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं इस घटना में किसी के हताहता होने की अभी तक सूचना नहीं मिली है।