काशीपुरः बरेली से काशीपुर जाने वाली डेमो ट्रेन में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। बिलवा और नगरिया कला के बीच ट्रेन के पिछले इंजन से धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। यात्रियों की सूचना पर ट्रेन को तत्काल रोका गया।
जांच में पाया गया कि इंजन से डीजल का रिसाव हो रहा था, जिससे धुआं उठ रहा था। रेलवे की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि ट्रेन में केवल स्पार्किंग हुई थी और आग लगने की खबरें निराधार हैं।
बरेली सिटी से उत्तराखंड के काशीपुर के बीच रोजाना चलने वाली इस डेमो ट्रेन में अधिकतर दैनिक यात्री सफर करते हैं। घटना के बाद इंजन के डीजल टैंक की मरम्मत की गई और सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों की तत्परता से किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सका।