नई दिल्ली: नौकरी के बदले जमीन से जुड़े घोटाले मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। तीनों को कोर्ट ने इस मामले में तलब किया है। कोर्ट ने सभी को 7 अक्तूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।
आपको बता दें कि लालू यादव पर आरोप हैं कि रेलवे मंत्री रहते हुए वह इस घोटाले में शामिल थे। यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच हुआ था, जहां कई लोगों को रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप-डी के पदों पर नौकरियां दी गई थीं जिनके बदले में इनसे जमीन तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इंफोसिस्टम के नाम कर दी थी।