श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिनों से लगातार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। जहां, आज बांदीपोरा के केटसन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया।
आतंकियों ने 1 नवंबर को भी किया था हमला
आतंकियों ने एक नवंबर को बांंदीपोरा में सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला बोला था। उस दौरान जवानों ने आतंकियों का सामना करते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को दुम दबाकर भागना पड़ा।