श्रीनगर। कश्मीर में पिछले 36 घंटे में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हुए। जिसके बाद से सेना एक्शन मोड़ आ गई है। 36 घंटे में हुए सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंट में 4 जवान घायल हो गए और 3 आतंकी मारे गए।
श्रीनगर के खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने उस घर को बम से उड़ा दिया है। इसमें एक आतंकी मारा गया। घटनास्थल से आतंकी की बॉडी और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। वहीं अनंतनाग में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। शांगुस लार्नू के जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह एनकाउंटर शुरू हुआ था। यहां 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी थी। एक आतंकी छिपकर फायरिंग कर रहा है।
जम्मू-कश्मीर में 36 घंटे में तीन एनकाउंटर हुए। तीनों ही एनकाउंटर की लोकेशन पर जम्मू-कश्मीर पुलिस भी पहुंच गई है। तीनों जगह सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। इलाके से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। ड्रोन से भी निगरानी हो रही है।