फ्री कैंप लगाकर गरीब लोगों को जाल में फंसाया
अहमदाबादः एक निजी अस्पताल द्वारा आयुष्मान राशि के लालच मेें 7 मरीजों की बिना उनकी परमिशन के एंजियोप्लास्टी करने का मामला सामने आया है। इसके परिणाम ये निकले कि बाद में 2 मरीजों की मौके पर मौत हो गई जबकि 5 मरीज फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं।
जानकारी के अनुसार, ख्याति हॉस्पिटल ने महेसाणा के बोरीसणा गांव में हेल्थ कैम्प लगाया था। सभी मरीजों का ब्लड टेस्ट फ्री में कराने की बात कहकर 19 लोगों को बस से अहमदाबाद लाया गया था। मेडिकल कैंप के नाम पर इन सभी लोगों से आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड की डिटेल ले ली गई थी। इस दौरान आयुष्मान राशि के लालच में अस्पताल के डाक्टर ने 17 मरीजों की एंजियोग्राफी कर दी जिसमें से 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी गई। 2 मरीजों (महेश गिरधरभाई बारोट और नागर सेनमा) को स्टेंट लगाए गए थे। इलाज के दौरान ही इनकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि यह ऑपरेशन डॉ. प्रशांत वजीरानी ने किए थे। उन्होंने कहा कि दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ थे। जानकारी मिलने पर गांव वालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। अस्पताल के डायरेक्टर और चेयरमैन समेत सभी बड़े अफसर फिलहाल फरार हैं।