72 घंटे के लिए बंद रहेगा कटरा
नई दिल्ली : अगर आप अभी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे हैं तो जरा ठहर जाएं। अभी कटरा का माहौल ठीक नहीं है। अगर आप वहां माता का दर्शन करने पहुंचते हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने बुधवार से कटरा बंद का ऐलान किया है। समिति ताराकोट रोपवे परियोजना का विरोध कर रही है, अभी कटरा में माहौल गरम है। पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए है। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाए जा रहे रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में 25 दिसंबर से तीन दिनों के लिए कटरा पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की है।
इस बंद का व्यापक असर कटरा में दिखने को मिल रहा है। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार (18 दिसंबर) को वैष्णो देवी संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच बातचीत हुई थी जो कि सफल रही. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि यह प्रोजेक्ट बंद होगा, पर वैष्णो देवी संघर्ष समिति लिखित में यह आश्वासन चाहती है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे रोपवे का काम रोक दिया गया है।
बंद के पहले दिन बुधवार (25 दिसंबर) को कटरा में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. इसके साथ ही 14 किलोमीटर यात्री ट्रैक पर पिट्ठू और पालकी वालों ने भी इस हड़ताल में शामिल होकर विरोध जताया। इससे यात्रियों को अपनी यात्रा पूरी करने के लिए ना तो कोई पिट्ठू मिला और ना ही पालकी। कटरा से मंदिर की दूरी 14 किलोमीटर है। अगर यह रोपवे बन जाता है तो वैष्णो देवी मंदिर तक का सफर 1 घंटे में पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को बनाने में करीब 300 करोड़ का खर्च आएगा।
वहीं देश भर से श्री माता वैष्णो देवी, कटरा पहुंच रहे श्रद्धालुओं को इस बंद के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माता के दर्शनों के लिए अमृतसर से कटरा पहुंचे श्रद्धालुओं का दावा था कि उन्हें इस हड़ताल के बाबत कोई जानकारी नहीं थी और अब इस हड़ताल के चलते ना तो उन्हें खाने को कुछ मिल रहा है और ना ही कोई यातायात।