फिरोजाबाद:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। जिले के थाना नसीरपुर के तहत आने वाले किलोमीटर संख्या 49 कट के पास मथुरा से बालक का मुंडन करवा कर लखनऊ लौट रहे थे। घटना में बालक के पिता की भी मृत्यु हुई है। इस दौरान मुंडन संस्कार करा कर लौट रहे लोगों से भरी टूरिस्ट बस डंपर से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
Expressway पर हुआ भीषण हादसाः डंपर से टकराई यात्रियों से भरी Tourist Bus, 5 की मौत#Expressway #TouristBus #EncounterNews pic.twitter.com/B2UfAZ6i9r
— Encounter India (@Encounter_India) November 9, 2024
मिली जानकारी के अनुसार सिल्वासा दादर नगर हवेली निवासी कांति भाई अपने स्वजन और रिश्तेदार समेत 19 लोगों के साथ दो नवंबर को भाड़े की टूरिस्ट बस से धार्मिक स्थलों के दर्शन करने को निकले थे। ये सभी लोग गुजरात के हिंगराज गोमतीनगर से रवाना हुए थे। गुरुवार को अयोध्या में मंदिरों के दर्शन करने के बाद सभी लोग मथुरा-वृंदावन जा रहे थे। सुबह साढ़े पांच बजे नसीरपुर क्षेत्र में 54 किमी पर एक्सप्रेसवे किनारे खड़े कंटेनर में ट्रैवलर बस पीछे से घुस गई।
घायलों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ। झपकी लगने से अनियंत्रित बस (UP 32 WN 1966) एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर ( RJ 05 GV 9156 ) में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पीछे से ऊपर उठ गई और सभी एक दूसरे के ऊपर गिर गए। हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। दो युवकों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।
हादसे की सूचना घायलों ने ही पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहगीरों ने बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को बस से निकाला। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने केस कर जांच शुरू कर दी है।मरने वालों की पहचान महादेव उम्र करीब 42 पुत्र चंद्रपाल निवासी लखनऊ, संदीप उम्र करीब 28 पुत्र पप्पू निवासी लखनऊ वीटारा उम्र करीब 45 पत्नी पप्पू निवासी लखनऊ, काजल पत्नी आकाश निवासी लखनऊ, पप्पू निवासी लखनऊ के रूप में हुई है।