नई दिल्ली: देश भर के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। जलभराव की वजह से दक्षिण मध्य रेलवे ने एक सितंबर के लिए 6 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा 9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
इस बीच कई रेलवे ट्रैक्स पर जलभराव की स्थिति भी देखी गई है। वहीं बारिश की वजह से फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है। दक्षिण मध्य रेलवे ने ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी दी है। दक्षिण भारत के राज्यों में हो रही लगातार बारिश की वजह से 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
इनमें विजयवाड़ा-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद-विजयवाड़ा, गुंटूर-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर, सिकंदराबाद-गुंटूर और गुंटूर-सिकंदराबाद शामिल हैं। इन सभी छह ट्रेनों को आज एक सितंबर के लिए रद्द कर दिया गया है।