जबलपुरः यहां के सदर क्षेत्र में युवती और उसके नाबालिग भाई के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को जानकारी देते हुए वेदांशी खरे ने बताया कि उसका पड़ोसी अमीन खान किराए पर रहने वाले सहिल सोनकर और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर सरेआम गांजा पीते थे। इससे परेशान वेदांशी ने उनका वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा दिया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए थे। बाद में सोमवार रात, सहिल और उसके साथी वेदांशी के घर पहुंचे और चाकू से हमला कर दिया।
पीड़ित के मुताबिक जब वह अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची, उसी दौरान सहिल ने उसके छोटे भाई का अपहरण कर लिया और उसे घमापुर में ले जाकर मारा-पीटा। सहिल ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और शाम को घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए।
कैंट थाना पुलिस ने आरोपियों सहिल सोनकर, अमीन खान और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।