नई दिल्ली : श्रीनगर के सौरा इलाके के बोहलगपोरा इलाके में देर रात आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार रिहायशी इलाके के कई घर आग की चपेट में आ गए हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनगर के सौरा के बोहलगपोरा में देर रात आग लगने की घटना हुई, जिसमें करीब दो से तीन घर जल गए।
आग ने धीरे धीरे भयंकर रुप धारण कर लिया। इस दौरान इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग की दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया।