कटड़ाः वैष्णो देवी यात्रा मार्ग के चरण पादुका क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें तीन दुकानों को नुकसान हुआ। अधिकारियों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग की लपटों ने दुकानों को पूरी तरह घेर लिया था।
हालांकि समय रहते पुलिस और फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन व्यापारियों को हुए नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस और श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग की जांच शुरू कर दी है और इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की जा रही है।