दावणगेरे। कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चेन्नागिरी तालुका के होन्नबेगी गांव में 5 रुपये के कुरकुरे को लेकर दो परिवारों के बीच भयंकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में 10 लोग घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
होन्नबेगी गांव में आतिफ उल्लाह नामक व्यक्ति एक किराने की दुकान चलाता है। गुरुवार को सद्दाम नामक व्यक्ति के बच्चे ने उसकी दुकान से 5 रुपये के दो कुरकुरे के पैकेट खरीदे। घर पहुंचने पर पता चला कि कुरकुरे एक्सपायर हो चुके थे। बच्चे ने एक पैकेट खा भी लिया था। जब यह बात सद्दाम को पता चली, तो वह आतिफ की दुकान पर जाकर शिकायत करने लगा।
दुकानदार और ग्राहक में तकरार
सद्दाम ने एक्सपायर कुरकुरे का पैकेट दिखाया, तो दुकानदार आतिफ ने 5 रुपये लौटाने की पेशकश की। लेकिन उसने शर्त रखी कि खाली पैकेट वापस करने पर ही दूसरे 5 रुपये देगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
सद्दाम के परिवार पर हमला
बहस के दौरान मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया। गुस्से में आतिफ ने सद्दाम पर हाथ चला दिया। इसके बाद सद्दाम के परिवार ने चेन्नागिरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत से नाराज आतिफ का परिवार और उसके समर्थकों ने सद्दाम के परिवार पर हमला कर दिया।
10 लोग घायल, 20 से ज्यादा फरार
इस झगड़े में 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि गिरफ्तारी के डर से 20 से ज्यादा लोग गांव छोड़कर भाग गए। पुलिस ने गांव में सुरक्षा के लिए बल तैनात कर दिया है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट की तस्वीरें दिख रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।