शीतकालीन सत्र में उठाया था एयरपोर्ट्स पर महंगे खानपान का मुद्दा
नई दिल्लीः आजकल विदेश यात्रा आम हो गई है। कई लोग विदेश में काम की तलाश और पढ़ाई के लिए जाते रहते है। इस दौरान यह भी देखा जाता है कि एयरपोर्ट पर सारी चीजें तकरीबन महंगी ही होती हैं। इस बात का मुद्दा सांसद राघव चड्ढा ने संसद के शीतकालीन सत्र में उठाया था। उन्होंने कहा था कि बाजार में जो पानी की बोतल 20 रुपए में मिलती है वो एयरपोर्ट पर 100 रुपए के करीब मिलती है। सांसद ने इसके साथ और भी कई अन्य तथ्य संसद में रखे थे जिस पर अब सरकार ने विचार करना शुरू कर दिया है।
केंद्र सरकार अब एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सस्ती कैंटीन शुरू करने जा रही है। सरकार जल्द ही देश के सभी एयरपोर्ट्स पर किफायती “उड़ान यात्री कैफे”, खोलेगा। केंद्र द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ये योजना की शुरुआत की जाएगी। वहीं कोलकाता एयरपोर्ट से “उड़ान यात्री कैफे” की शुरुआत की जाएगी।
इन कैफे पर सस्ती दरों पर पानी, चाय और स्नैक्स उपलब्ध होंगे। सांसद राघव चड्ढा की इस पहल की लोगों काफी तारीफ कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि सांसद ने आम जनता के दिल की आवाज उठाई है। इस योजना के लागू होने से आम जनता को काफी फायदा होगा।