अहमदाबादः गुजरात के कच्छ नए वर्ष के पर्व पर सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंपीय विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने इसकी जानकारी दी है। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने कहा कि बुधवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले में 3.2 तीव्रता का झटका आया। गांधीनगर स्थित आईएसआर के अनुसार, भूकंप सुबह 10.24 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र भचाऊ से 23 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व (एनएनई) में स्थित था।
जिला प्रशासन ने बताया इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बता दें कि पिछले महीने, इस क्षेत्र में 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 3 से अधिक थी। जिसमें तीन दिन पहले आया 3.2 तीव्रता का भूकंप भी शामिल था, जिसका केंद्र भी भचाऊ के करीब था।