जबलपुरः आवारा पशुओं द्वारा लोगों को घायल करने व कई बार लोगों को मौत के घाट उतारने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला कैंट थाना क्षेत्र स्थित सदर के गैरिजन मैदान से सामने आया है जहां, उस समय सनसनी मच गई जब सुबह एक व्यक्ति का शव मैदान में पड़ा मिला।
नशे में धुत व्यक्ति को सांड से छेड़छाड़ करनी पड़ी महंगी, मौत#ShockingNews #AnimalAttack #ViralNews #BreakingNews #SkyForce #WamiqaGabbi #BreakingNews
more info : https://t.co/0bMIv7HEJi pic.twitter.com/exd2fQVjqU— Encounter India (@Encounter_India) January 7, 2025
घटना के बाद जब पुलिस उसकी पहचान और मौत के कारणों की जांच में जुटी ही थी कि इसी बीच पुलिस के पास एक वीडियो पहुंचा जिसमें युवक को सांड द्वारा उठाकर पटकते हुए देखा जा सकता था। पुलिस अभी यह पता लगाने में लगी है कि मृतक कौन था और कहां का रहने वाला था।
वहीं प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक शराब के नशे में था और मैदान में सांड को छेड़ने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान व्यक्ति ने इतनी ठंड होने के बावजूद कोई कमीज या स्वेटर नहीं डाला हुआ था। छेड़खानी करने पर इस दौरान सांड ने व्यक्ति को उठाकर जोरदार तरीके से पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि शराब के नशे में ही चोट लगने से उसकी मौत हुई है। मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।