चित्रकूट। धर्म नगरी चित्रकूट के ऐतिहासिक गधे मेले की रौनक गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की बढ़ती लोकप्रियता का एक उदाहरण सामने आया, जहां गधा भी लॉरेंस के नाम से मालामाल हो गया। दूर-दराज से आए खरीदारों ने बॉलीवुड के चमकते सितारों को दरकिनार कर लॉरेंस पर जमकर बोली लगाई। मिली जानकारी के मुताबिक लॉरेंस की बिक्री सवा लाख रुपये में हुई। सुपरस्टार शाहरुख खान की कीमत 80 हजार रुपये लगी, जबिक सलमान खान के खरीदार ही नहीं मिले। यह नजारा औरेंगजेब के लगाए हुए चित्रकूट के ऐतिहासिक दीपदान मेले में देखने को मिला।
मुगल बादशाह औरंगजेब कालीन इस ऐहतिहासिक गधे मेले में बड़ी संख्या में गधे बिक्री के लिए मौजूद थे। खरीदारों ने अपनी जरूरत के हिसाब से गधों की बोली लगाई और खरीदारी की। बताया जाता है कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने 1670 के करीब चित्रकूट पर आक्रमण किया। तब उसके घोड़े बीमार पड़ गए और कई घोड़े और खच्चर मर गए। इसी दौरान औरंगजेब ने चित्रकूट में बालाजी मंदिर का निर्माण करवाने के साथ सैकड़ों बीघे जमीन मंदिर के नाम कर दी। इसमें काम के लिए आसपास के क्षेत्र में गधों की खरीद के लिए मुनादी करवाई। मुनादी के बाद दूर दराज से लोग गधों को बेचने पहुंचने लगे। यह समय दीपावली का था. इसके बाद हर साल यह परंपरा चल पड़ी जो आजतक कायम है।