![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नई दिल्लीः दिल्ली चुनाव के लिए जारी वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी के तीनों टॉप नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अतिशी अपनी-अपनी सीटों पर मुश्किल लड़ाई में फंसे हुए दिख रहे हैं। 1170 वोटों से अरविंद केजरीवाल और 3223 वोटों से सीएम आतिशी पीछे चल रही है। वहीं मनीष सिसोदिया 240 वोटों से पीछे चल रहे है। फिलहाल जंगपुरा की जंग अब रोचक हो गई है। इसी के साथ सौरभ भारद्वाज 1003 वोटों से पीछे चल रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शाम 7 बजे केंद्रीय बीजेपी दफ़्तर जाएंगे। शुरुआती रुझानों के अनुसार, 70 में से 42 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर आगे है। रुझानों में कांग्रेस एक भी सीट पर आगे नहीं है। यही परिणाम रहा तो लगातार तीसरी बार दिल्ली में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा।
दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेता मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने साथियों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया जा रहा है। उनका कहना है कि दिल्ली में 27 साल का बनवास टूट रहा है।
वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “इस समय तो ऐसा लग रहा है कि बीजेपी की सरकार बन रही है। 9 वें राउंड के बाद स्थिति साफ हो जाती है। उन्होंने कहा कि ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों पर आधारित था। अंत में जनता जो कहेगी वह मंजूर है।”