
रेवाड़ीः 50 फीट गहरे कुएं से पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की है। शव की पहचान न होने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। शव काफी गल चुका है जिससे पहचान होना मुश्किल है। पुलिस के मुताबिक, मरने वाले शख्स की उम्र करीब 45 साल हैं। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार दोपहर बाद सूचना मिली थी कि वाल्मीकि बस्ती के पास बणी में एक कुएं में युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना देने वाले ने बताया कि जब वह कुएं के पास से गुजरने लगे तो बदबू आ रही थी। उसने कुएं में देखा तो एक शव पड़ा हुआ था।
बावल थाना पुलिस ने मौके पर क्रेन की सहायता से शव को बाहर निकाला। लेकिन मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हुई। मृतक युवक ने एक पजामा पहना हुआ है। पुलिस ने बताया कि शव को बावल के नागरिक अस्पताल शवगृह में रखवा दिया है।