
मुंबईः पिछले हफ्ते हुई 20 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी दाऊद शेख को काबू कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक के गुलबर्गा से हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पिछले हफ्ते नवी मुंबई में उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक 20 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या शुक्रवार को दोपहर 3:30 से 4:30 बजे के बीच की गई थी, जब उसने अपने नवी मुंबई कार्यालय से आधे दिन की छुट्टी ली थी.
इस बीच पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने हत्या की शिकार महिला के परिवार से मुलाकात की और “लव जिहाद” के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की थी। इस मुद्दे पर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, वह स्थानीय विधायक महेश बाल्दी के साथ पीड़ित परिवार से मिले और उनसे हमलावरों को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई का वादा किया।