दिल्लीः 2025 की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं के साथ होगी। CBSE और UP बोर्ड ने पहली बार एग्जाम से 86 दिन पहले 10वीं और 12वीं के एग्जाम्स की डेटशीट जारी कर दी है। CBSE बोर्ड के एग्जाम्स 15 फरवरी से शुरू होने जा रेह है।
वहीं UP बोर्ड के एग्जाम्स 24 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के पास बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी के लिए सिर्फ दो महीने का समय बचा है। इसके अलावा 2025 के पहले महीने यानी जनवरी से ही एंट्रेंस एग्जाम का दौर भी शुरू हो जाएगा। जेईई मेन परीक्षा जनवरी 2025 में होगी। इसके साथ ही इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2025 की डेट्स भी आ चुकी हैं।