![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में जारी नतीजों में बड़ा उल्टफेर देखने को मिल रहा है। एक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी सीट नहीं बचा पाए तो दूसरी ओर सीएम आतिशी ने जीत हासिल कर ली है। वहीं दुर्गेश पाठक को भी हार का सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी जीती तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, भले ही अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए ही चुनाव प्रचार किया, लेकिन यह भी सच है कि मौजूदा मुख्यमंत्री तो आतिशी ही हैं।
उनका कद बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है, लेकिन इस बार वह कालकाजी सीट पर कांटे टक्कर में आतिशी ने जीत हासिल कर ली है। आतिशीने रमेश बिधूड़ी को कांटे की टक्कर में मात दी है। आतिशी ने कांटे की टक्कर में 1000 वोटों से जीत हासिल की। कालकाजी में आतिशी लंबे समय से राजनीति कर रही हैं। यह सीट पंजाबी बहुल मानी जाती है और वह पंजाबी मूल की ही हैं। हालांकि उन्होंने यहां से 2020 में ही पहली बार जीत हासिल की थी, जिसके बाद 2025 में दोबारा जीत हासिल की है।