नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर लगातार सभी पार्टियों द्वारा बड़े-बड़े ऐलान किए जा रहे है। वहीं आज दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल में दिल्ली वासियों के छात्रों के लिए एक ओर बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल, केजरीवाल ने फिर से सत्ता में आने पर छात्रों के फ्री बस सर्विस देने का ऐलान ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार हमने महिलाओं को बस फ्री करने का वादा किया था।
सरकार बनाने के बाद इसे पूरा किया। अब हम छात्रों के लिए काम करने जा रहे हैं। सरकार बनते ही दिल्ली में बस यात्रा फ्री कर दी जाएगी।अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा ऐसे वक्त में की है, जब बीजेपी दिल्ली चुनाव मे अपना संकल्प पत्र जारी करने जा रही है।
वहीं दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शहर की मेट्रो में यात्रा करने वाले छात्रों के लिए 50% छूट की मंजूरी देने का आग्रह किया है। शुक्रवार को पीएम मोदी को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने कहा कि इस प्रस्ताव को लागू करने में होने वाले नुकसान को केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को मिलकर वहन करना चाहिए।
पूर्वांचली वोटर्स को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा- पूर्वांचली समाज के लिए आम आदमी पार्टी के मन में बहुत सम्मान है। यूपी बिहार से पढ़ाई लिखाई और रोजगार के लिए आते हैं और फिर यही अपना घर बना लेते हैं, लेकिन बीजेपी उनका तिरस्कार करती है।
आज बीजेपी का संकल्प पत्र है बीजेपी बता दें कि पूर्वांचली समाज के लिए पिछले 10 सालों में क्या काम किए? मैं गिनवा सकता हूं। ऋतुराज झा को नेशनल टीवी चैनल पर गाली दी। ऐसा लग रहा था कि पूरे समाज के लिए भाजपा के मन में तिरस्कार है। भाजपा ने 5 पूर्वांचली उम्मीदवारों को टिकट दिया जबकि हमने 12 दिया।