नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान अमित के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने शख्स पर करीब 6 राउंड फायर किए हैं।
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार भी हो गए। अमित लूट के मामले में तिहाड़ जेल में बंद था और अभी हाल ही में जेल से बाहर आया था। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि ये गैंगवार है या निजी दुश्मनी है। बताया जा रहा है कि शाम करीब सवा आठ बजे जब वे रोहतक रोड पर रानीखेड़ा लाल बत्ती के पास था, तभी कुछ लोग आए और उसपर गोलियां चलाने लगे।
सड़क का हिस्सा काफी भीड़भाड़ वाला तथा वाहनों की आवाहाजी वाला है। ऐसे में इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। इस बीच लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस टीम जब तक मौके पर पहुंची, अमित ने दम तोड़ दिया था।