नई दिल्ली: नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है। राउज एवेन्यू ने केजरीवाल को एक लाख के मुचलके पर जमानत दी है। ईडी ने 48 घंटे की जमानत पर रोक लगाने की मांग की थी। जिसे अदालत ने ईडी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। साथ ही कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें नियमित जमानत दे दी। इससे पहले कोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ की तरफ से दलीलें दी गई थी। दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें, केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद 2 जून को तिहाड़ में आत्मसमर्पण किया था।
सूत्रों के जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल से कल बाहर आ सकते हैं।