कच्छः BSF जवानों ने गुजरात के कच्छ जिले के क्रिक इलाके से आज 150 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है। पकड़ी गई ड्रग्स में तीन अलग-अलग प्रकार के पैकेट सिंथेटिक, हेरोइन, चरस के है। क्रिक बॉर्डर पर तलाशी अभियान के दौरान लावारिस हालात में ड्रग्स के पैकेट पड़े मिले। BSF ने पिछले एक हफ्ते में 150 से ज्यादा ड्रग्स के पैकेट पकड़े हैं। समुद्र तटीय इलाके और क्रिक इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।