नई दिल्ली – विशाखापत्तनम जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में देर रात बम होने की खबर मिली, लेकिन विशाखापत्तनम में उतरने के बाद गहन जांच की गई तो खबर झूठी साबित हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एस राजा रेड्डी ने कहा कि दिल्ली पुलिस को फोन कर किसी ने विमान में बम होने की जानकारी दी।
इसके मद्देनजर पुलिस ने विमानन कंपनी और विशाखापत्तनम हवाई अड्डे को सतर्क कर दिया। जानकारी के अनुसार ‘फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और अंदर की गहन जांच करने पर ऐसा कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। जांच में पता चला कि ये झूठी कॉल थी। विशाखापत्तनम जाने वाले विमान में 107 पैसेंजर्स सवार थे। निदेशक ने कहा कि विमान से यात्रियों को उतारने और जांच करने के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।