संगरूर – गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने की खबर सामने आई है। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचानअंग्रेज सिंह(35) के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पन्नवां गांव के सरदारा सिंह ने पुलिस को बताया कि बीते दिन उसका छोटा भाई अंग्रेज सिंह(35)दवा लेने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से पन्नवां से भवानीगढ़ जा रहा था।
रास्ते में काकड़ा रोड पर ठेके के पास गलत साइड से आते हुए किसी अज्ञात वाहन ने बड़ी लापरवाही से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अंग्रेज सिंह के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं और उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
सरदारा सिंह ने बताया कि घायल अंग्रेज सिंह को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भवानीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सरदारा सिंह के बयानों पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।