बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बारांबकी में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, यूपी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी और इस हादसे में बस में सवार यात्री दब गए. यह हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, यह बस हादसा तेज रफ्तार में दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चलते हुआ है. हादसे की शिकार बस गोंडा डिपो की है, जो कि बहराइच से लखनऊ की तरफ जा रही थी. इस बीच बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के चौका घाट क्रॉसिंग के पास हादसे का शिकार हो गयी. वहीं, इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच गया. इस वक्त राहत और बचाव कार्य जारी है.