Bank Holidays: Bank Holidays 2024, अक्टूबर के महीने में आने वाले कई बड़े त्योहार के कार बैंक 15 दिन बंद रहैगे। अगले महीने गांधी जयंती से लेकर दशहरा तक तमाम बड़े त्योहार आने वाले हैं । ऐसे में बैंकों भी इन दिन बंद रहेगे। अगर हम आरबीआई के कैलेंडर के हिसाब से देखें तो अक्टूबर के महीने में करीब 15 दिन बैंक बंद रहने वाले है। ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आप उस जल्दी से निपटा लें । चलिए जानते हैं अक्टूबर में किस दिन किस जगह होगी बैंकों की छुट्टी।
अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दें कि अक्टूबर के महीने में गांधी जयंती, नवरात्रि, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, दीपाली जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं। आरबीआई के अनुसार बैकों मे , हर महीने की तरह दूसरा व चौथा शनिवार और पांच रविवार भी छुट्टियां रहेगी। इस प्रकार से अक्टूबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।
जानें कब रहेंगे बैंक बंद:
1 October (मंगलवार): जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव
2 October (बुधवार): गांधी जयंती
3 October (गुरुवार): शारदीय नवरात्रि की शुरुआत और महाराजा अग्रसेन जयंती
6 October (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
10 October (गुरुवार): महा सप्तमी
11 October (शुक्रवार): महानवमी
12 October (शनिवार): दशहरा और दूसरा शनिवार
13 October (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
14 October (सोमवार): दुर्गा पूजा (दसैन), गंगटोक (सिक्किम)
16 October (बुधवार): लक्ष्मी पूजा (अगरतला, कोलकाता)
17 October (गुरुवार): वाल्मीकि जयंती
20 October (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
26 October (शनिवार): परिग्रहण दिवस (जम्मू और कश्मीर) और चौथा शनिवार
27 October (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
31 October (गुरुवार): नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन और दिवाली
सभी राज्यों की अलग-अलग लिस्ट
आपको बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग होती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट एक जैसी नहीं होती। RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखी जा सकती है। जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है।
Online सेवाएं रहें चालू
हालांकि बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योकि बैकों में छुट्टियों के बावजूट भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं। आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी अगर कोई एसा काम है जिसके लिए बैंक जाना अनिवार्य है तो आपको इसे समय से निपटा लेना चाहिए।