नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने 156 दवाओं पर प्रतिबंध लगा कर दवा कंपनियों को बहुत बड़ा झटका दिया है। इनमें एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक और मल्टीविटामिन दवाएं शामिल हैं। सरकार ने कहा है कि यह दवाईयां सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इन दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर पाबंदी लगा दी है।
केंद्र सरकार ने जिन दवाओं पर रोक लगाई है उनमें एंटीबायोटिक, एलर्जी की दवा, दर्द निवारक, मल्टीविटामिन और बुखार और हाई ब्लड प्रेशर के लिए दी जाने वाली दवाएं शामिल हैं। यह फैसला ड्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड और केंद्र सरकार द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद लिया गया है।