युवकों के ऊपर से गुजरती रही कारें
लुधियाना – चीमा चौक फ्लाईओवर पर बाइक सवार दो युवकों को ब्रीजा कार के साथ भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुखराम (29) और बनवारी कश्यप(27) के तौर पर हुई है। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। सड़क पर बाइक सहित दोनों युवक खून से लथपथ तड़पते रहे। फ्लाईओवर होने के कारण पीछे से आ रही एक थार ने घायल युवकों के पहले बाइक को टक्कर मारी फिर थार एक साइड चालक भगा कर ले गया।
Punjab: सड़क हादसे में 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत#Punjab #BreakingNews pic.twitter.com/Hn5g80wfi8
— Encounter India (@Encounter_India) August 23, 2024
कुछ ही सैकेंड के बाद एक अन्य कार फ्लाई ओवर से गुजरी जिसने दोनों युवकों और बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी। काफी दूर तक कार बाइक को घसीट कर ले गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके दूसरे साथी की इलाज दौरान मौत हो गई। मृतक सुखराम के भाई संदीप ने कहा कि मृतक उसका बड़ा भाई है। वह विश्वकर्मा कालोनी में रहते है। मृतक सुखराम की पत्नी गर्भवती है। वह तीन भाई है। दोनों युवक चीमा चौक की तरफ बाइक पर गए थे।
कुछ देर बाद उन्हें एम्बुलेंस चालक का फोन आया जिसने बताया कि सुखराम और बनवारी का एक्सीडेंट हो गया है। मौके पर पहुंच देखा तो बनवारी ने दम तोड़ दिया था। सुखराम की हालत गंभीर थी, जिसने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ा। मृतक सुखराम मूलरूप से यूपी के इटावा का रहने वाला है। वह लुधियाना में पिछले काफी समय से फोटोग्राफी का काम करता था। हादसे की सूचना पुलिस को दे दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।